WhatsApp का ये नया फीचर है दमदार, तुरंत करें अपडेट

WhatsAppनई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, WhatsApp अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. नए फीचर्स के जरिए यूजर्स अब वीडियो कॉल के दौरान बिना कॉल को डिस्कनेक्ट किए ही अपनी कॉल को वॉयस कॉल में स्विच कर सकते हैं.

WhatsApp का नया फीचर

WhatsApp अभी वीडियो कॉल की सुविधा देता है. लेकिन वॉयस कॉल से वीडियो कॉल में स्विच करने का फीचर नहीं देता. अगर आप किसी को वॉयस कॉल कर रहे हैं और अचानक आपका मन वीडियो कॉल करने का हुआ तो पहले आपको वॉयस कॉल कट करनी पड़ेगी और उसके बाद फिर से वीडियो कॉल करने होगी. लेकिन इस फीचर के बाद ऐसा नहीं होगा, आप सीधे वॉयस कॉल से वीडियो कॉल में स्विच कर सकेंगे.

अमेजन ने सिंगापुर में ‘प्राइम नाउ’ सेवा शुरू की

अभी बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग हो रही है. wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्राइड बीटा वर्जन 2.17.263 पर पिछले हफ्ते ही इस नए फीचर्स को जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप एक नए ऐप की भी टेस्टिंग कर रहा है. इस ऐप को कारोबारियों के लिए बनाया जा रहा है.

सैमसंग की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड उछाल

ऐप के जरिए कारोबारी और ग्राहक एक दूसरे से आसानी से कम्यूनिकेट कर पाएंगे. हालांकि, इसे लेकर व्हाट्सएप की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है.

LIVE TV