इन स्मार्टफोन्स पर 30 जून से नहीं चलेगा WhatsApp

WhatsAppनई दिल्ली। WhatsApp के बिना रह पाना आसान नहीं है। हम और आप इसके आदी हो चुके हैं। ऐसे में अगर आपको WhatsApp के बंद होने की खबर मिले तो बेशक आप परेशान हो जाएंगे। जी हां, 30 जून से कुछ पुराने सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप को इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में हमारा पहला सुझाव होगा कि आप व्हाट्सऐप का कोई और विकल्प तलाश लें।

जिन प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप काम करना बंद करेगा उनमें ब्लैकबेरी ओएस वाला ब्लैकबेरी 10, नोकिया का सिबिंयन ओएस वाला स्मार्टफोन नोकिया S40 औऱ नोकिया S60 शामिल है। ये स्मार्टफोन यूजर 30 जून के बाद व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे।

आपको बता दें कि पिछले साल ही इस मैसेजिंग ऐप को बनाने वाली कंपनी ने बताया था कि ब्लैकबेरी और नोकिया के पुराने सॉफ्टवेयर के लिए सपोर्ट जून 2017 तक मिलेगा, पहले यह सपोर्ट दिसंबर 2016 में बंद होना था। पिछले साल दिसंबर में व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड 2.2 फ्रोयो, आईओएस 6 और विंडोज़ फोन 7 के लिए सपोर्ट ख़त्म कर दिया था।

दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने पिछले साल घोषणा की थी कि कंपनी कुछ प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट बंद कर देगी। बाद में ब्लैकबबेरी द्वारा अपने प्लेटफॉर्म से व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद करने की शिकायत के बाद कंपनी ने जून 2017 तक सपोर्ट बढ़ा दिया था। व्हाट्सऐप ने इसकी वजह बताई थी कि ये पुराने प्लेटफॉर्म में क्षमताओं की कमी है और ऐप में भविष्य में आने वाले फ़ीचर के लिए ये पुराने हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें – फिर आमने-सामने मुलायम-अखिलेश, नेता जी बोले- मैं मोदी सरकार के साथ

व्हाट्सऐप ने अपने सपोर्ट पेज पर स्पष्ट करते हुए कहा, ”भविष्य में हमारे ऐप में आने वाले फ़ीचर के लिए ये प्लेटफॉर्म क्षमतावान नहीं हैं। अगर आपके पास इनमें से किसी प्लेटफॉर्म वाले मोबाइल डिवाइस हैं और आप व्हाट्सऐप लगातार इस्तेमाल करना चाहते हैं तो, हम आपको एक नए ओएस वर्ज़न जो एंड्रॉयड ओएस 2.3.3+, आईफोन के लिए आईओएस 7+ या विंडोज़ फोन 8+ से ज़्यादा पर अपग्रेड करें।  ”

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने सलाह दी है कि ऊपर बताए गए पुराने प्लेटफॉर्म में से किसी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं और आप व्हाट्सऐप के जरिए अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करते रहना चाहते हैं तो नए डिवाइस या ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड कर लें।

व्हाट्सऐप ने यह भी स्पष्ट किया है कि यूज़र के पास प्लेटफॉर्म के बीच चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने का कोई तरीका नहीं है। हालांकि, कंपनी ने चैट हिस्ट्री को मेल में अटैच करने का विकल्प दिया है। इस प्रक्रिया को समझने के लिए आप व्हाट्सऐप के सपोर्ट पेज पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

इससे पहले व्हाट्सऐप ने जोर देकर बताया कि व्हाट्सऐप के 2009 में लॉन्च होने के बाद से बाज़ार किस तरह बदला है। कंपनी के मुताबिक, जब 2009 में व्हाट्सऐप लॉन्च हुआ था तब बाजार अलग था। उस समय बाजार में एंड्रॉयड और आईओएस पर चलने वाली डिवाइस सिर्फ 25 प्रतिशत थी, जबकि 70 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ब्लैकबेरी और नोकिया का प्रभुत्व था

LIVE TV