ICC U-19 WC: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

भारतीय अंडर-19 टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम को 96 रनों से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए लगातार चार बार क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।

एंटिगुआ स्थित कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में इस बड़ी जीत के अलावा टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए लगातार चार बार क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने सर्वप्रथम साल 2000 में फाइनल का टिकट कटाया था। इसके पहले टीम साल 2006, साल 2008, साल 2012, साल 2016, साल 2018, साल 2020 और अब साल 2022 में भी फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही है. टीम इंडिया ने इस दौरान साल 2000 एवं साल 2008, साल 2012 और साल 2018 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया, जबकि उसे साल 2006, साल 2016 और साल 2020 में फाइनल मुकाबले में मायूसी हाथ लगी थी।

LIVE TV