Ind vs WI: दूसरे T20 में भारत को मिली करारी हार, सीरीज 1-1 से बराबर

सेंट किट्स में खेले गए वेस्टइंडीज़ (West Indies) के खिलाफ दूसरे टी-20 (2nd T20) में भारत (India) को पांच विकेट से करारी शिकस्त मिली। इसी जीत के साथ वेस्टइंडीज़ ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। बता दें कि तीन साल बाद टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को जीत मिली है।

टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम 138 रन ही बना सकी। पिछले मैच के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच की पहली ही गेंद पर 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। बासेतेरे की पिच में गेंद अच्छी गति और उछाल के साथ बल्ले पर आ रही थी। लेकिन भारतीय बल्लेबाज जोर से शॉट खेलने के चक्कर में एक-एक कर भारत के विकेट ढेर हो गए। 19.4 ओवर में भारतीय पारी 138 रन पर सिमट गई। वहीं वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवरों में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।

वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय और ब्रेंडन किंग। मैककॉय ने गेंदबाजी में 6 विकेट लिए। वहीं किंग ने 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस दौरान किंग के बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 46 रन बनाए। यहीं से उसकी जीत तय हो गई थी। हालांकि, एक समय भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली थी। तब ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम जीता हुआ मैच हार जाएगी। लेकिन डेवोन थॉमस ने सिर्फ 19 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिता दिया। उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए।

LIVE TV