Weather Update : पहाड़ियों पर आज से शुरू होगा बर्फबारी का सिलसिला , बारिश के साथ बढ़ेगी उत्तरांचल में ठंढ

अभिनव त्रिपाठी

उत्तर भारत में रहने वालों के लिए यह सपथ काफी संकट भरा होगा क्योंकि आज से बर्फीली हवाएं और बारिश होने की संभावनाएं बढ़ गई है। ऐसे में पहाड़ियों पर निवास करने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि यहां पर बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी संभावना है। जिसकी वजह से दूसरा वेस्टर्न डिस्‍टर्बेंस पश्चिमी हिमांचल के पास पहुंचेगा। इसके साथ इसमें तेजी भी आएगी नतीजा ये निकलेगा की पहाड़ी इलाकों के साथ- साथ मैदानी इलाकों में भी पारा नीचे जाएगा। उत्तर भारत के लगभग सभी इलाकों में 21 जनवरी से बारिश होने की संभावनाएं है।

मौसम विभाग के मुताबिक , आज से जम्मू- कश्मीर, हिमांचल प्रदेश ,उत्तराखंड, लद्दाख क्षेत्र में बारिश होने की संभावनाएं है। ये क्रियाकलाप पश्चिमी विक्षोभ की एक शृंखला की वजह से होगा। स्‍काईमेट के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आज से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) , हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और लद्दाख (Ladakh) में बारिश और हल्की से मध्यम प्रकृति की बारिश शुरू होने की संभावना है।

इन गतिविधियों के पीछे पश्चिमी विक्षोभ की एक श्रृंखला वजह रहेगी। दूसरा विक्षोभ 18 जनवरी यानि की आज जबकि तीसरा विक्षोभ 21 जनवरी को आ सकता है। जिसकी वजह से उत्तर भारत के निवासियों के लिए एक हफ्ते तक बारिश और बर्फबारी की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। जिससे आम जनजीवन में भी प्रभाव पड़ेगा। अगर हम मैदानी इलाकों की बात करें तो दिल्ली ,हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 21 जनवरी से हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी संभावनाएं है।

LIVE TV