Weather update : इन राज्यों में अगले तीन दिन होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट अगले तीन दिनों के लिए जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जुलाई तक उत्तर प्रदेश, जम्मू -कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबाकि, यूपी के चित्रकूट, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और झांसी जिले में बारिश की सूचना है। वहीं, हरियाणा और पंजाब के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य के करीब है।

उत्तर प्रदेश में बीते सोमवार तो अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस गोरखपुर में और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, छपरौला और इंदिरापुरम के आसपास अगले दो घंटों में बारिश हो सकती है।

LIVE TV