खिली धूप लेकिन मौसम बिगड़ने वाला है, बारिश के साथ गिरेगा तापमान
यूपी में भले ही खिली धूप से लोगो के चेहरे खिले हो लेकिन मौसम ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी हल्की बारिश हो सकती है। जिसके चलते तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान लगाते हुए हुए तापमान में हल्की गिरावट की चेतावनी भी दी है। 29 और 30 जनवरी के लिए बारिश के अलर्ट में पंजाब, हरियाण भी शामिल हैं। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में रविवार और सोमवार को बारिश के आसार हैं। राजधानी लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक जा सकता है। दिल्ली एनसीआर के आसपास भी मौसम विभाग के अलर्ट का असर दिखेगा। दिल्ली में जहां 29 जनवरी को बारिश अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत आस-पास के क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी का असर देखने को मिल सकता है।