इन 5 तरीकों से फटाफट घट जाएगा आपका वजन, वो भी बिना पसीना बहाए

लोग आजकल अपने बढ़ते वजन से काफी परेशान है। बढ़ता वजन अपने साथ कई समस्याओं को भी साथ लाता है। कई लोग अपना वेट कम करने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, फिर भी उन्हें मन मुताबिक फिगर नहीं मिल पाता है। अब इस पॉब्लम से परेशान होकर भागने की जरूरत नहीं है। हम आज आपको बताएंगे कि कैसे बिना जिम जाएं घर पर ही अपने वजन को कम कर सकते हैं।

बढ़ते वजन

बढ़ते वजन को ऐसे करें कम

घर का खाना

अगर आपको वजन घटाना है तो सबसे पहले बाहर के खाने को भूलना होगा। घर के बने खाने में कोई बनावटी खाद्द पद्धार्थ नहीं होता है। घर के बने खाने से आपका वजन भी घटेगा और साथ ही ये इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने में मदद करेगा।

पानी

वजन कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी सबसे जरूरी है। पानी में सभी तरह के विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में उपस्थित होते हैं। पानी पीने से शरीर की रगंत में भी निखार आता है।

वॉकिंग या जॉगिंग

आप जिम न जाकर अपना समय बचाना चहाते हैं तो घर पर 30-40 मिनट जॉगिंग करें। जॉगिंग करना आपकी सेहत के लिए काफी जरूरी है यह शरीर की कार्डियो ऐक्टिविटी को बढ़ाना है। रोज 30 मिनट व्यायाम अवश्य करें। ऐसा करने से आपको आपका शरीर काफी लाइट फील होगा।

मीठा

कुछ लोगों को मीठा काफी पसंद होता है। जिन लोगों का वजन काफी ज्यादा है उन लोगों के लिए मीठा खाना जहर का काम करता है। जितना जल्दी हो सके मीठा खाना छोड़ दें।

फल

जब भी आपका कुछ चटपटा य बाहर का खाने का मन करे तो फल खाएं। फलों में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए काफी जरूरी है। फल खाने से पेट भी भरेगा और आप बाहर के खाने से बच जाएंगे।

LIVE TV