नई दिल्ली : आए दिन पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जल्द ही मारुति (Maruti) पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रहा है. पेट्रोल और प्रदूषण से बचाने के लिए कार बनाने वाली कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने की तैयारी में जुटी हुई है.
कई कंपनियों ने बाइक से लेकर बस तक के कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए हैं. इस लिस्ट में मारुति भी शामिल है. लेकिन मारुति ने फ्यूचर एस (Future S) का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया. लेकिन अब वह हैचबैक कार वैगन आर का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करेगी.
वैगन आर के स्टैंडर्ड मॉडल को कंपनी के हरियाणा स्थित गुरुग्राम प्लांट में तैयार किया जाता है.
इसे गुजरात प्लांट में बनाया जाएगा. इस वर्जन को तैयार करने के लिए मारुति टोयोटा का मदद ले रही है. कार की बैटरी को टोयोटा के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है.
इलेक्ट्रिक कार का वजन मौजूदा वैगन आर से कम होगा. इस कार में सभी सुविधाएं होंगी. इस कार को बेहतर बनाने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है.
अधिकारियों के अनुसार WagonR EV को कंपनी 2020 में लॉन्च करेगी.