फुटबॉलर सुनील छेत्री को विराट कर रहे सपोर्ट, की लोगों से गुजारिश

नई दिल्लीः इंडिया में क्रिकेट की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है, जिसकी वजह से बाकी खेलों को लोग नजर अंदाज कर देते है. इसी वजह से अन्य खेलों को उतने फैंस नहीं मिल पाते और स्टेडियम खाली रह जाता है. फुटबॉलर सुनील छेत्री ने लोगों से मैदान में आकर फुटबॉल देखने की अपील की थी, जिसे विराट कोहली सपोर्ट कर रहे हैं और उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.

सुनील छेत्री

सुनील ने ने शनिवार को लियोनेल मेस्सी, नेमार और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस से इमोशनल होते हुए, ‘हमें गालियां दो, आलोचना करो लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम को खेलते देखने स्टेडियम में जरूर आओ.’

विराट ने सभी को अपील की है कि सभी फुटबॉल टीम को मैदान पर खेल देखने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि वे बहुत की प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए मैदान पर जाकर उनका उत्साह बढ़ाएं.

यह भी पढ़ेंः सचिन के जबरा फैन ने किया धोनी के साथ सुपर लंच, तस्वीरों के जरिए जाहिर की खुशी

इसके बाद विराट ने कहा कि देश में खेल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी यह बहुत जरूरी है कि सभी खेलों को बराबर का सपोर्ट मिले.

फुटबाल वर्ल्ड कप को 14 जून से शुरू होने वाला है. भारतीय टीम हाल ही में फीफा रैकिंग में 97वें स्थान पर पहुंच गई है.

भारत ने चार देशों के टूर्नामेंट के पहले मैच में चीनी ताइपै को 5-0 से हराया. लेकिन मैच देखने के लिए बमुश्किल 2000 दर्शक पहुंचे थे, जिससे छेत्री बहुत दुखी हुए और लोगों से फुटबॉल मैच देखने की गुजारिश की.

 

 

LIVE TV