Virat Kohli Captaincy Issue:’कोहली को पछताना पड़ा होगा, लेकिन वक्त जख्म भर देगा’, विराट पर पूर्व चयनकर्ता का बयान
भारतीय क्रिकेट ने हाल के दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी गंवाई, उनका बोर्ड से विवाद भी हुआ था। लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने को तैयार है। इस बीच पूर्व चयनकर्ता सबा करीम का कहना है कि विराट कोहली को अभी और मेहनत करनी होगी।
स्पोर्ट्स पॉलिसी पोडकास्ट में सबा करीम ने कहा कि विराट कोहली को अभी और मेहनत करनी होगी, उन्हें वाकई कुछ पछताना पड़ा रहा होगा। मुझे यकीन है कि समय घाव को भर देगा। विराट कोहली इतने अनुभवी हैं कि वह इस दौर से भी आग से बाहर निकल जाएंगे, नतीजा जल्द ही मैदान पर दिखेगा।
‘कप्तान रोहित को करना होगा ये काम’
रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस पर सबा करीम ने कहा कि रोहित शर्मा को बतौर कप्तान विराट कोहली के अनुभव का सम्मान करना होगा और टीम में अपनी भूमिका साफ करनी होगी। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को विराट कोहली से बात करनी होगी कि वे टीम में किस तरह का माहौल बनाना चाहते हैं।
पूर्व चयनकर्ता ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का एक ही पन्ने पर आना जरूरी है, क्योंकि इन दोनों को ही टीम को जीतना है। अगर दोनों एक साथ आ जाते हैं तो टीम को काफी फायदा होगा। लेकिन अगर रोहित और विराट के बीच ‘विवाद’ जारी रहा तो ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं रहेगा।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की बात कही थी तो बोर्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उसके बाद बोर्ड ने विराट को वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका में सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने खुद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी।