IPL 2021: RCB के साथ ‘कप्तान’ कोहली का सफर हुआ समाप्त, मैच के बाद भावुक हुए विराट

आईपीएल 2021 (IPL 2021) एक एलिमिनेटर मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को कोलकाता (Kolkata Knight Riders) के हाथों मिली हार के बाद आरसीबी का इस सीजन का सफर अंत हो गया। इसी के साथ ही आरसीबी (RCB) के कप्तान (Virat Kohli) के रूप में विराट कोहली का सफर भी पूरा हो गया। कोलकाता नाईटराइडर्स ने एलिमिनेटर मुक़ाबला 4 विकेट से जीतकर दूसरे क्वालीफ़ायर में जगह बना ली है, तो वहीं आरसीबी अब इस टूर्नामेंट से बाहर गई है। गौरतलब है कि हाल ही में कप्तान विराट कोहली ने एलान किया था कि आरसीबी के कप्तान के रूप में ये उनका आखिरी सीजन है। मैच हारने के बाद विराट कोहली काफी भावुक नज़र आए क्योंकि विराट कोहली के पास अपने कार्यकाल में आरसी को आईपीएल ख़िताब जिताने का ये अंतिम मौका था, जो अधूरा रह गया।

एलिमिनेटर मुक़ाबले कप्तान कोहली ने कहा कि, “मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैंने आरसीबी के लिए हमेशा अपना बेहतरीन देने का प्रयास किया है। मुझे नहीं पता कि और लोगों की क्या राय है। हालांकि मैं एक बात कह सकता हूं कि मैंने हर साल बतौर कप्तान फ्रेंचाइजी को अपना 120 प्रतिशत कमिटमेंट देने की कोशिश की है।” कोहली ने भविष्य में किसी और फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलने के सवाल पर कहा, “आईपीएल में मैं अपने आपको कहीं और खेलता नहीं देखता। दुनिया भले ही कई अन्य बातों को अहम मानती होगी लेकिन मेरे लिए वफ़ादारी से बढ़कर कुछ नहीं है। फ्रेंचाइजी ने हमेशा मुझ पर अपना भरोसा जताया है और मैं भी जब तक आईपीएल खेलूंगा, आरसीबी के लिए ही खेलूंगा।”

विराट कोहली ने आईपीएल में भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि, “अब मैं एक प्लेयर के तौर पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। अगले तीन सालों में हम सब मिलकर आरसीबी को नए सिरे से तैयार करेंगे और ऐसे लोगों को साथ लाएंगे जो इस फ्रेंचाइजी को आने वाले समय में लीड कर सकें।” बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल में 140 मैच खेले हैं, जिनमें से 64 मुक़ाबले जीते हैं और 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

LIVE TV