कमाई के मामले में मेस्सी सहित इन दिग्गजों को पछाड़ कोहली ने हासिल किया ये अहम स्थान

मेस्सी को पछाड़नई दिल्लीटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जिस भी मैच में बल्लेबाजी करते हैं, उसमे एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते है। लेकीन इस बार विराट कोहली ने बिना बल्ला पकड़े ही फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी लिओनल मेस्सी को पछाड़ दिया है। विराट ने कमाई के मामले में मेस्सी को पछाड़ फोर्ब्स की लिस्ट में 7वां स्थान हासिल कर लिया है।

विराट के इस दावे को स्मिथ ने बताया बकवास, कहा- कोहली ने मामले को सिर्फ पेचीदा बनाया

खबर के मुताबिक फोर्ब्‍स द्वारा जारी दुनिया के सबसे वैल्‍युएबल एथलीट्स की लिस्ट में कोहली सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

इस स्थान पर पहुंचने के साथ ही विराट ने रॉरी मैक्‍लरॉय, लियोनल मेसी और स्टेफ करी को पीछे छोड़ दिया है।

इसके अलावा इस लिस्ट में अब बस रोजर फेडरर, लेब्रोन जेम्स, उसेन बोल्ट, क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो, फिल मिकेलसन और टाइगर वुड्स जैसे दिग्‍गज खिलाड़ी ही विराट कोहली से आगे हैं।

अंतरमहाविद्यालय कुश्ती के लिए कृपाशंकर होंगे प्रतियोगिता निदेशक

गौरतलब है कि विराट कोहली ने बुधवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हाशिम आमला को पछाड़ साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज़ का ख़िताब अपने नाम किया है।

इसके अलावा कोहली ने हाल ही में वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस लिस्ट में तेंदुलकर शीर्ष पर है।

LIVE TV