गुजरात चुनाव : सरकार की वादाखिलाफी, शहीद की बेटी को नहीं मिला हक, वीडियो वायरल

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में एक हफ्ते का वक्त बचा है। यहां मुख्य लड़ाई सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के बीच है। मुद्दे कई हैं। इन्हें भुनाने के लिए ही मुख्‍यमंत्री विजय रूपानी एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी भीड़ में से एक लड़की मंच की तरफ दौड़ पड़ी। उसको महिला पुलिसकर्मियों ने मिलने से रोक दिया।

दरअसल, यह 26 साल की आदिवासी लड़की है, जिसके पिता बीएसएफ में रहते हुए शहीद हुए थे। पिता के शहीद होने के बाद सरकार की तरफ से जमीन देने का कथित रूप से वादा किया था। जो आज तक पूरा नहीं किया गया।

इससे पहले जब विजय रूपानी रैली को संबोधित कर रहे थे, तो दर्शकों के बीच बैठी रूपल अचानक से चिल्लाते हुए मंच की ओर दौड़ पड़ी, ”मैं उनसे मिलना चाहती हूं… मैं उनसे मिलना चाहती हूं।”

इससे पहले कि वह मुख्यमंत्री के करीब जा पाती, महिला पुलिसकर्मी उसे वहां से ले गईं। हालांकि विजय रूपानी ने मंच से कहा, ”मैं आपसे इस कार्यक्रम के बाद मिलूंगा।” लेकिन बाद में मुलाकात हुई या नहीं, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई।

रूपल को पुलिस कर्मियों द्वारा ले जाने के दौरान बचने के लिए संघर्ष करने का वीडियो वायरल हो गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना का वीडिया ट्विटर पर पोस्ट किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का अहंकार अपने चरम पर है। गांधी ने हिंदी में ट्वीट करके आरोप लगाया, ”परम देशभक्त रूपानी जी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फेंकवा कर मानवता को शर्मसार किया। 15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे मिले।”

हालांकि विजय रूपानी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर राहुल गांधी को जवाब भी दिया और यह घोषणा करते हुए कहा कि श्रीमती रेखाबेन अशोकभाई तड़वी को भाजपा सरकार की ओर से 4 एकड़ जमीन, 10 हजार रुपये मासिक पेंशन और 36 हजार रुपये वार्षिक पेंशन उपलब्‍ध कराया गया है। इसके अलावा उन्‍हें सड़क के पास की 200 वर्ग मी आवासीय भूखंड भी दिया जा रहा है।

राहुल गांधी पर हमलावर रुख अपनाते हुए विजय रुपानी ने कहा, ”राहुल गांधी शहीदों के नाम पर गंदी राजनीति करना बंद करें। कांग्रेस के ऐसे ही काले कारनामों की वजह से जनता ने उन्‍हें हर जगह से बेदखल कर दिया है। देश की रक्षा करने वाले सैनिकों का सम्‍मान सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है।

शहीदों की विधवाओं के लिए बनाई गई आदर्श सोसायटी घोटाले के मामले में कांग्रेस जवाब देती तो अच्‍छा होता। सैनिकों के लिए वन, रैंक, वन पेंशन वर्षों तक लागू न करके कांग्रेस ने सैनिकों का जो अपमान किया है, क्‍या कांग्रेस उसका जवाब देगी? ”

LIVE TV