हाथरस में महिला थाने की दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला के गौंडा अलीगढ़ के निवासी बालकिशन के खिलाफ ससुराल वालों ने दहेज का केस दर्ज कराया था । जिससे लेकर गोंडा थाना क्षेत्र की महिला दरोगा भारती सिंह बालकिशन के गांव दरबर पहुंची, जहां पीड़ित परिवार को जमकर धमकाया और 70 हजार रुपये रिश्वत लेने की मांग की ।

इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ होने के कारण पीड़ित परिवार महिला दरोगा से पैसे कम करने की बात करने लगे। अंतत: महिला दरोगा ने पीड़ित परिवार को रोड पर बुलाकर पांच हजार रुपये रिश्वत ले लिया , जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है ।

वहीं वीडियो बनाने की जानकारी जब महिला दरोगा को हुई तो महिला दरोगा ने पीड़ित परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

LIVE TV