घर ले आएं चांदी का हाथी, नौकरी और व्यापर में दिलाएगा खूब तरक्की

हिन्दू धर्म में हाथी को एक पवित्र जानवर माना जाता है। क्योंकि हाथी भगवान गणेश का स्वरुप होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपको धनवान बनना है और जीवन को स्वर्ग बनाना है तो घर में चांदी का हाथी रखना शुभ माना जाता है। आईये जानते है घर में चांदी का हाथी रखने से ख़राब किस्मत को कैसे पलट सकते हैं।

चांदी का हाथी

  1. चांदी से बना हाथी वास्तु शास्त्र के मुताबिक बहुत ही शुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार चांदी और हाथी दोनों ही नकारात्मक भाव को खत्म करके सकारत्मक में बदल देती हैं।
  2. चांदी के धातु से निर्मित हाथी यदि घर या ऑफिस में रखा जाए तो सभी दोष नष्ट होते है, जिससे घर में सकारात्मकता बढ़ती है और घर-परिवार पर देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
  3. छोटा या बड़ा चांदी का हाथी यदि आप घर अथवा ऑफिस की टेबल पर रखते है तो कामों में तरक्की मिलती है और धन लाभ के योग बनते हैं, जिसे उत्तर दिशा में रखना चाहिए।
  4. घर या दुकान की टेबल के अलावा चांदी का हाथी वहां की तिजोरी या गल्ले में रखना भी काफी शुभ होता है। चांदी के हाथी को लाल रंग के कपड़े में बांधकर रखने से शुभ फल का लाभ मिलता है।
  5. अगर बेडरूम में चांदी के हाथी का जोड़ा रख दिया जाए, तो ये धन लाभ के साथ-साथ प्यार और अपनेपन को भी बढ़ावा देता है। बता दें हाथी के इस जोड़े को कमरे की उत्तर दिशा में रखे।

LIVE TV