दिवाली पर जरुर ध्यान रखें ये वास्तु उपाय, दुर्भाग्य होगा दूर, होगी धनवर्षा

दिवाली के वास्तु उपायहिंदुओं के सबसे बड़े त्‍यौहार दिवाली की रौनक बाजारों में दिखने लगी है। तरह-तरह की रोशनी के सामान, मिठाईयां, नए कपड़ों की शॉपिंग आपने शुरू कर ही दी होगी। आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी सावधानियों के बारे में जो आपको दिवाली तक जरूर रखनी चाहिए। इन बातों को ध्‍यान में रखकर आप अपनी कई समस्‍याओं से मुक्ति पा सकते हैं। जानिए उन वास्‍तु टिप्‍स के बारे में जो आपको दिवाली से पहले जरूर अपनानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- वास्तु : दिवाली से पहले मेन गेट के पास रखें ये चीजें

दिवाली से पहले अपनाएं वास्‍तु टिप्‍स:-

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार कई ऐसी बातें हैं जिनका ख्‍याल रखना बेहद जरूरी होता है। व्‍यक्ति की ओर से अनजाने में हुई इस एक गलती से सौभाग्‍य भी दुर्भाग्‍य में बदल जाता है। ऐसे में कुछ वास्‍तु टिप्‍स को अपनाकर इस दिवाली आप अपने दुर्भाग्‍य को दूर कर सकते हैं और अपने पारिवारिक जीवन में खुशियों का स्‍वागत कर सकते हैं। आगे जानें वास्‍तु टिप्‍स इस दिवाली के लिए।

काले कपड़े से करें परहेज:- दिवाली सौभाग्‍य का प्रतीक है, इस उत्‍सव से पहले काले रंग के कपड़े बिलकुल ना पहनें। त्‍यौहारों के इस सीजन में सौभाग्‍य या शुभता लाने वाले रंग पहनें।

मेन गेट और दरवाजे पर बनाएं रोली से स्‍वास्तिक:- हिंदु शास्‍त्रों, पुराणों में स्‍वास्तिक के चिन्‍ह को लक्ष्‍मी और श्री गणेश जी का प्रतीक माना जाता है । स्‍वास्तिक चिन्‍ह आपको धन, धान्‍य, परिवार और सेहत से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है।

नमक मिले पानी से लगाएं पोछा:- वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार नमक दरिद्रता दूर करता है । इसे दूर करने का उपाय है समुद्री नमक । दिवाली तक आप अपने घर में समुद्री नमक मिले पानी से पोछा लगाएंगे तो घर की नेगेटिव एनर्जी कम होगी ।

साफ-सफाई जरूर करें:- दिवाली पर मां लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है। देवी लक्ष्‍मी धन की देवी कही जाती हैं। मान्‍यता है कि लक्ष्‍मी कभी उस घर में नही जातीं जहां साफ-सफाई ना हो। वास्‍तु भी ऐसा ही कहता है। इसीलिए दिवाली पर घर की साफ-सफाई की जाती है।

LIVE TV