वास्तु : दिवाली से पहले मेन गेट के पास रखें ये चीजें

दिवालीवास्तु में हमारे घर और दुकान के मुख्यद्वार को सजाने का बड़ा महत्व है. इसलिए दिवाली पर मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए हम घर और मुख्य द्वार की साफ-सफाई करते हैं और इस दिन पूरे घर और दरवाजे को सजाते हैं. आज हम आपको बताएंगे की दिवाली के दिन में मुख्य द्वार को किस तरह सजाएं की मां लक्ष्मी की कृपा आप पर और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहें. बताए गए नियमों के अनुसार अगर आप कार्य करेंगे तो आपको पैसो के साथ-साथ सकारात्मक उर्जा भी घर में प्रवेश करेगी.

धनतेरस या दिवाली पर घर और दुकान के मुख्यद्वार पर किसी बर्तन में पानी भरकर उसमें फूल डाल के रख दें. पानी और फूल से भरे इस बर्तन को मुख्यद्वार के पूर्व या उत्तर दिशा में रख दें. ऐसा करने से घर के बड़े लोगों को बहुत फायदे होंगे. घर और दुकान के मुख्यद्वार पर ओम का चिंह बनाए या शुभ-लाभ लिखें. ध्यान रखें की ये चिंह या शुभ-लाभ आप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर ही बनाएं. ऐसा करने से कोई बीमारी ज्यादा दिन तक घर में टिक नहीं पाएगी.

घर या दुकान ले मुख्यद्वार पर मां लक्ष्मी की ऐसी फोटो लगाएं जिसमें मां कमल में विराजमान हों. ऐसा करने से घर परिवार को कई अच्छे फल मिलते हैं. दिवाली से पहले घर के मुख्यद्वार पर रंगबिरंगे तोरण जरुर लगाएं.

अगर तोरण आम के पल्लव, अशोक या पीपल के पल्लव से बनी हो तो और भी शुभ माना जाता है. इन चीजों के तोरण बनाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती हैं.

 

 

LIVE TV