गरीबी को न्यौता देती है खाने की लास्ट बाइट

वास्तुहमारे देश में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. लोग छोटे से छोटा काम वास्तु को ध्यान में रखकर करते हैं. घर की नींव रखने से लेकर घर के कामों तक वास्तु को महत्व दिया जाता है. ऐसी ही चीन में फेंगसुई का भी महत्व है. हमारे देश में अक्सर चीन की संस्कृति और लाइफस्टाइल की झलक देखने को मिलती है.

वैसे ही फेंगसुई का इस्तेमाल भी निजी जीवन में करते हैं. घर हो या पार्टी या फिर हो दोस्तों के साथ आउटिंग अक्सर खाने-पीने की चीजों में आखिरी निवाला बचने पर हम एक-दूसरे से उसे खाने के लिए कहते हैं.

कुछ लोग उस लास्ट बाइट का मजा बड़े आराम से उठाते हैं. लेकिन यही मजा सजा भी बन सकता है.

प्लेट में पड़े हुए व्यंजन का आखिरी टुकड़ा आग्रह करने पर भी नहीं लेना चाहिए. यह चीन की बहुत पुरानी धारणा है. अगर कोई लगातार इस सिद्धांत की अवहेलना करता है, तो वह लाइफ पार्टनर से वंचित रह सकता है. आखिरी टुकड़ा खाने वाला अपने लिए दुर्भाग्य और गरीबी को न्यौता देता है.

LIVE TV