Uttarakhnad: कांग्रेस ने लॉन्च की ‘देवभूमि’ मोबाइल एप, यहां दर्ज करें अपनी परेशानी…
कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतु एप बनाया और इसके बाद ट्विटर पर एक अकाउंट भी बनाया ताकि लोग अपनी समस्या और कोरोना से खतरे को वहां बता पाएं. अब इस कड़ी में कांग्रेस ने भी एक मोबाइल एप बनाया है जिससे जनता अपनी परेशानी को आसानी से बता पाएगी.
उत्तराखंड कांग्रेस ने एक ऐसी मोबाइल एप लांच की है, जिसमें आप कोरोना लॉकडाउन के दौरान होने वाली परेशानियों को दर्ज कर सकते हैं। एप के जरिए आई जानकारी सरकार को दी जाएगी।
Uttarakhand: अब दूरदर्शन कराएगा स्कूली बच्चों को पढ़ाई, इतने बजे से होगा प्रसारण…
बुधवार को देहरादून कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और मनीष खंडूरी ने संयुक्त रूप से ‘देवभूमि’ मोबाइल एप को लांच किया।
इस दौरान कहा गया कि कांग्रेस की योजना इस एप के जरिए महामारी के दौरान लोगों को हो रही परेशानी की जानकारी एकत्र करना है। इस एप को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
उनसे कहा जाएगा कि अपना नाम, पता और अपनी समस्या लिखकर भेजें। यह जानकारी एकत्र कर सरकार को दी जाएगी।
‘देवभूमि’ एप का लिंक: https://bot.surbo.io/web-bot/5e9d850c5f637508c9f67fc7