एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या का खुलासा
बीते दिनों खटीमा मार्ग पर वार्ड संख्या छह में एक सुनार (ज्वैलर्स), उसकी मां और नानी समेत एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुनार की मां और नानी के शव घर में तो सुनार और उसके ममेरे भाई के शव डेढ़ किमी दूर देवहा नदी किनारे झाड़ियों में मिले थे। इस हत्या के प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जहां शहर में हुए चार मर्डर को लेकर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चार मर्डर करने वाले शातिर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है।
डीआईजी नीलेश आनंद ने कहा-
घटना का खुलासा करते हुए डीआईजी नीलेश आनंद ने बताया कि मर्डर करने का मुख्य उद्देश्य सर्राफ व्यापारी के साथ लूट करना पाया गया है। जिस पर पुलिस की कड़ी मेहनत के चलते तीनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल एक आरोपी फरार है। मामलें का सफल अनावरण करने वाली टीम को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 25000 का ईनाम व डीआईजी नीलेश आनंद ने 50 हजार एवं डीजीपी अशोक कुमार ने एक लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
बता दें की ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र बीती 29 दिसंबर को चार मर्डर से शहर में सनसनी मच गई थी। जिसके बाद शहर के लोगों ने घटना के खुलासे की जल्द से जल्द मांग की। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी। इस दौरान पूछताछ व सर्विलांस की मदद से 20 टीमों का गठन कर मामले की संगीन जांच की गई। जिसमें 20 टीमों की कड़ी मेहनत से मर्डर करने वाले रानू रस्तोगी, विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है व घटना में प्रयुक्त कार, लूटे गए 35 हजार रुपये व आलाकत्ल बरामद किया है।