Uttarakhand: लॉकडाउन में मिली छूट में सभी काम हो रहे तेजी से, शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइन
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को अगले दो हफ्तों के लिए फिर से बढ़ा दिया है. अब यह तीसरा चरण 17 मई तक चलेगा लेकिन इसी के साथ कुछ छूट भी दी गई है. उत्तराखंड में लॉकडाउन थ्री के पहले दिन दुकानों और बाजार में सोशल डिस्टेंस की धजिज्यां उड़ाई गईं लेकिन पुलिस ने इसको सख्ती से लिया. सरकारी ऑफिस खुले, यहां सीमित संख्या में कर्मचारी पहुंचे और अपना काम किया.
राजधानी देहरादून में आज अन्य जरूरी सामान की दुकानों की जगह शराब की दुकानों के बाहर लोंगों की लंबी लाइन लगी दिखी। हालांकि यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया।
Uttarakhand: यूपी के विधायक ने किया नियमों का उल्लंघन तो पुलिस ने सिखाया सबक…
राजधानी में बंजारावाला चौक स्थित एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने के लिए लाइन लग गई। बल्लीवाला फ्लाईओवर के समीप कई चाय व रेस्टोरेंट की दुकानें खुली थी, जिसे पुलिस ने बंद कराया। दुकान के बाहर भी लोग समूह में सामान्य दिनों की तरह बैठे नजर आए तो पुलिस ने उन्हें भी भगाया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
सचिवालय में सभी अनुभाग खुले, सरकारी कामकाज में तेजी आई। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों ने काम किया। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद नगर निगम में वार्ड की समस्याओं को लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा से पार्षदों ने बात की।
वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मेयर को स्वास्थ्य किट सौंपे। समाज कल्याण ऑफिस में भी ऑफिस में कर्मचारियों ने काम किया। सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर भी आज भीड़ लगी रही। कचहरी परिसर में रजिस्ट्री होने की सूचना पर स्टांप वेंडर पहुंचे। यहां भीड़ लग गई। पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। वकील और पदाधिकारियों को भी स्थिति संभालनी पड़ी।
देहरादून में रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से आज उत्तरकाशी के लिए तीन बसें भेजी गईं। इससे पहले उत्तरकाशी जाने वाले लोगों की मेडिकल जांच की गई।
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं
गढ़वाल की बात करें तो यहां नारायणबगड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन थ्री की पहले दिन जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। वाहनों का आवागमन रोज की तुलना में अधिकर दिखा। जाम की स्थिति भी बनी। बदरीनाथ हाईवे पर चमोली बाजार में बैंक के बाहर ग्राहकों की लंबी लाइन लग गई।
कर्णप्रयाग में सरकारी ऑफिर और दुकानें खुलीं। उत्तरकाशी, कोटद्वार, रुद्रप्रयाग, पुरोला में बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ आई। उत्तरकाशी के बड़कोट में पुलिस ने बिना अनुमति के खुली दुकानों को जबरन बंद कराया।
शराब की दुकानों पर ज्यादा भीड़
हल्द्वानी और पिथौरागढ़ में भी दुकानें खुलीं, लेकिन शराब की दुकानों पर ज्यादा भीड़ नजर आई। अल्मोड़ा में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों ने शराब खरीदी। परमिशन लेने के लिए हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में लोगों की भीड़ लगी रही। हल्द्वानी कालाढूंगी रोड स्थित कार्यालय अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड में भी काम हुआ।
भीमताल में विकास भवन में सीमित संख्या में कर्मचारी पहुंचे। लोहाघाट में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। बाजपुर में दुकानें खुलते ही चलह-पहल बढ़ गई। ऊधमसिंह नगर में शराब की दुकानें नहीं खोली गईं।
रुद्रपुर जिले में ओड ईवन फॉर्मूले के तहत बाजार में दुकानें खुल गयी है। प्रशासन की ओर से देर रात आदेश जारी होने की वजह से सभी व्यापारियों तक मैसेज नहीं पहुंचने की वजह से सुबह बाजार में कई जगह दोनों तरफ दुकान खुल गयी थी। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार में पुलिस के साथ घूमकर सिर्फ बायीं तरफ की दुकानों को खोलने की अनुमति होने की बात कहकर दांयी तरफ की दुकानों को बंद करवा दिया।