Uttarakhand: राहत के बाद फिर निकले दो नए कोरोना मरीज, एम्स का एक नर्सिंग ऑफिसर चपेट में…

उत्तराखंड में कुछ दिन रहले राहत भरी खबर थी कि कुछ दिन से कोरोना का एक भी मरीज नहीं निकलकर आया था. लेकिन ये खबर ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी. एक दिन राहत के बाद ही रविवार को फिर उत्तराखंड में दो कोरोना संक्रमित मामला सामने आए हैं। ऋषिकेश स्थित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है.

 

नए मामले

 

स्वास्थ्य महानिदेश डॉ. अमिता उप्रेती ने नर्सिंग ऑफिसर और एक अन्य मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग ऑफिसर यूरोलॉजी विभाग से हैं। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक महिला भी संक्रमित मिली है। जानकारी के अनुसार, महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को खांसी जुकाम के कारण महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा था जो आज पॉजिटिव आया। वहीं, शनिवार को ही महिला की डिलीवरी भी हो गई है।

Chhattisgarh: लॉकडाउन पालन के लिए 72 हजार पुलिसकर्मियों को किया तैनात, 2000 से ज्यादा कैदियों को किया रिहा

 

इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है। अब तक संक्रमित हुए 50 लोगों में से 26 ठीक हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित व्यक्ति के घर पहुंच चुकी है।

 

 

फिलहाल उन्हें होम क्वारंटीन किया जाएगा। जिस गली में संक्रमित व्यक्ति मिला है वहां बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद की जाएगी।
ये है संक्रमितों की स्थिति
जिला              संक्रमित
देहरादून             27
नैनीताल             10
हरिद्वार                07
ऊधमसिंह नगर      04
अल्मोड़ा              01
पौड़ी                   01

 

LIVE TV