Uttarakhand: देहरादून में एक महीला की आई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीज 93 हुए

उत्तराखंड। देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इस वक्त देश में 96, 000 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब उत्तराखंड में भी दिन पर दिन केस बढ़ रहे हैं.  राजधानी देहरादून में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है जिसके बाद अब राज्य में संक्रमित मरीजों का आकाड़ा 93 हो गया है.

 

जानकारी के मुताबिक बसंत विहार निवासी महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह कुछ दिन पहले ही अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी है। 15 मई को बेटे ने बसंत विहार थाना पहुंचकर उनके पहुंचने की सूचना दी थी। जिसके बाद दोनों पति पत्नी का सैंपल लिया गया। जांच में महिला का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। परिवार मूल रूप से उत्तरकाशी का रहने वाला है।

ग्वालियर में एक मकान में लगी भीषण आग 3 बच्चों और 4 महिलाओं की मौत…

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने आज सामने आए मामले की पुष्टि की है। इससे पहले रविवार को भी ऋषिकेश में एक संक्रमित मामला सामने आया था। वह भी महाराष्ट्र से लौटा था। वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है।

 

जिलेवार कोरोना संक्रमण की स्थिति
जनपद   –       संक्रमित –    ठीक हुए मरीज
देहरादून          46           28
हरिद्वार            07             07
नैनीताल          14            10
ऊधमसिंह नगर   18           05
उत्तरकाशी           01          –
अल्मोड़ा              02          01
पौड़ी                  02           01

हरिद्ववार में सभी सात मरीज हुए ठीक

 

उत्तराखंड में रेड जोन में शामिल हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित सभी मरीज ठीक हो गए हैं। मेला अस्पताल से सातवें मरीज को भी ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। वर्तमान में अब जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं है।

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए आठ क्वारंटीन सेंटर भेजे

गुरुग्राम (हरियाणा) से कोटद्वार लौटे बीरोंखाल ब्लॉक के कोरोना पॉजिटिव युवक की ट्रेवल हिस्ट्री तलाशने के बाद उसके संपर्क में अन्य लोगों को भी ट्रेस कर लिया गया है। रविवार को ऐसे कुल आठ लोग चिन्हित किए गए। इन सभी को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है।

 

इनमें जयहरीखाल ब्लॉक के दो, एकेश्वर ब्लॉक के दो और रिखणीखाल ब्लॉक के चार लोग शामिल हैं। इससे पहले शनिवार को पांच लोग चिन्हित किए गए थे। इस तरह स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन में 13 लोगों को चिह्नित कर फैसिलेटेड क्वारंटीन सेंटर भेजा है।

 

बता दें कि बीती 13 मई को हरिद्वार से कोटद्वार पहुंची ऋषिकेश डिपो की बस में ड्राइवर कंडक्टर के साथ ही कोरोना पॉजिटिव युवक के अलावा विभिन्न ब्लॉकों के 29 लोग सवार थे।

दो महीने से नही मिली सैलरी तो… डॉक्टर ठेला लगाकर अपनी पत्नी के साथ बेचने लगा चाय

युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन उन सभी की तलाश में जुट गया था। एसडीएम लैंसडौन अपर्णा ढौंडियाल ने कोरोना पॉजिटिव युवक के सीधे संपर्क में आए आठ लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजे जाने की पुष्टि की।

 

 

राजधानी देहरादून में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमित मरीजों का आकाड़ा 93 हो गया है।

जानकारी के मुताबिक बसंत विहार निवासी महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह कुछ दिन पहले ही अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी है। 15 मई को बेटे ने बसंत विहार थाना पहुंचकर उनके पहुंचने की सूचना दी थी। जिसके बाद दोनों पति पत्नी का सैंपल लिया गया। जांच में महिला का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। परिवार मूल रूप से उत्तरकाशी का रहने वाला है।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने आज सामने आए मामले की पुष्टि की है। इससे पहले रविवार को भी ऋषिकेश में एक संक्रमित मामला सामने आया था। वह भी महाराष्ट्र से लौटा था। वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है।

जिलेवार कोरोना संक्रमण की स्थिति

जनपद   –       संक्रमित –    ठीक हुए मरीज
देहरादून          46           28
हरिद्वार            07             07
नैनीताल          14            10
ऊधमसिंह नगर   18           05
उत्तरकाशी           01          –
अल्मोड़ा              02          01
पौड़ी                  02           01

 

हरिद्ववार में सभी सात मरीज हुए ठीक

 

उत्तराखंड में रेड जोन में शामिल हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित सभी मरीज ठीक हो गए हैं। मेला अस्पताल से सातवें मरीज को भी ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। वर्तमान में अब जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं है।

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए आठ क्वारंटीन सेंटर भेजे

गुरुग्राम (हरियाणा) से कोटद्वार लौटे बीरोंखाल ब्लॉक के कोरोना पॉजिटिव युवक की ट्रेवल हिस्ट्री तलाशने के बाद उसके संपर्क में अन्य लोगों को भी ट्रेस कर लिया गया है। रविवार को ऐसे कुल आठ लोग चिन्हित किए गए। इन सभी को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है।

 

इनमें जयहरीखाल ब्लॉक के दो, एकेश्वर ब्लॉक के दो और रिखणीखाल ब्लॉक के चार लोग शामिल हैं। इससे पहले शनिवार को पांच लोग चिन्हित किए गए थे। इस तरह स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन में 13 लोगों को चिह्नित कर फैसिलेटेड क्वारंटीन सेंटर भेजा है।

 

बता दें कि बीती 13 मई को हरिद्वार से कोटद्वार पहुंची ऋषिकेश डिपो की बस में ड्राइवर कंडक्टर के साथ ही कोरोना पॉजिटिव युवक के अलावा विभिन्न ब्लॉकों के 29 लोग सवार थे।

 

युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन उन सभी की तलाश में जुट गया था। एसडीएम लैंसडौन अपर्णा ढौंडियाल ने कोरोना पॉजिटिव युवक के सीधे संपर्क में आए आठ लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजे जाने की पुष्टि की।

प्रदेश में आधी रह गई संक्रमण दोगुना होने की दर

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से संक्रमण के दोगुना होने की दर आधी रह गई है। वहीं, संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में 10 प्रतिशत की कमी आई है। लगातार संक्रमण के मामले आने से उत्तराखंड का रोकथाम में अब तक का बेहतर प्रदर्शन खराब हो रहा है।

 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को आया था। तब से लेकर अब तक प्रदेश में 92 संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण की रोकथाम में अन्य राज्यों और राष्ट्रीय औसत की तुलना में उत्तराखंड का बेहतर प्रदर्शन था। लेकिन पिछले एक सप्ताह में प्रवासियों के लौटने से 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

प्रदेश में 10 मई को संक्रमित मामले दोगुने होने की दर 39 दिन थी। जो 17 मई को 16 दिन पर पहुंच गई। इसी तरह संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 67.65 प्रतिशत से घट कर 56.52 प्रतिशत पर आ गई है। जांच के लिए भेजे गए सैंपलों के आधार पर संक्रमण की दर भी बढ़ गई है। 10 मार्च को संक्रमण की दर 0.75 प्रतिशत थी। जो अब 0.81 प्रतिशत पहुंची गई है।

 

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में संक्रमित मामले बढ़ने से रिकवरी और दोगुना होने की दर में कमी आई है। इसके बावजूद भी राष्ट्रीय औसत की तुलना में उत्तराखंड की स्थिति बेहतर है।

 

 

LIVE TV