Uttarakhand: कोरोना का एक और मामला आया सामने, कुल केस 61 हुए…
देश में कोरोना वायरस केस बढ़ते जा रहे हैं. अबतक देश में 46,000 से ऊपर केस हो चुके हैं. ऐसे में यह चिंता का विषय हन चुका है. उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया जिसके बाद प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 61 पहुंच गई है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कार्यरत एक मरीज की तीमारदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने मरीज की तीमारदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इसके साथ ही एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
मन को भी तरोताजा कर देगा ये टेस्टी ‘स्पाइसी ग्वॉवा चिली ड्रिंक’
लक्खीबाग क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर
राजधानी देहरादून के लक्खीबाग क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधिकार डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए। बता दें कि क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम कॉलोनी में एक कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद उक्त क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित किया था।
छह अप्रैल से यहां आवाजाही पूरी तरह से बंद थी। 28 दिन की अवधि पूरी होने पर आज इस क्षेत्र को मुक्त कर दिया गया है। लेकिन यहां आगामी 17 मई तक देहरादून में लागू लॉकडाउन के नियम प्रभावी रहेंगे।
चंडीगढ़ से करीब 11 सौ से अधिक लोग ऋषिकेश पहुंचे
सोमवार देर रात 2:00 बजे के आसपास चंडीगढ़ से करीब 11 सौ से अधिक लोग ऋषिकेश पहुंचे। यहां से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सभी लोग टिहरी के रहने वाले थे, जो लोग यहां पहुंचे उनमें बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और दूधमुहे बच्चे तक शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग करने के बाद ही इन्हें भेजा। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
हरिद्वार में भी आज से देहात में शाम चार बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें
हरिद्वार जिले के लोगों को भी मंगलवार से बड़ी राहत मिली है। जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल, कांप्लेक्स नाई की दुकान, सिनेमा घरों को छोड़कर सभी दुकानें खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
शहरी क्षेत्र में भी गली मोहल्लों में दूरी पर स्थित एकल दुकानें खुली हैं। मुख्य बाजार और जहां एक साथ कई दुकानें होंगी, वे नहीं खुलेंगी। शहर के मुख्य बाजारों में केवल जरूरी सामान की दुकानें ही सुबह सात से शाम चार बजे तक खुलेंगी। पाबंद इलाकों में कोई ढील नहीं है।
डीएम सी रविशंकर ने बताया कि लॉकडाउन की पाबंदियों में मंगलवार से छूट दी जा रही है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत की सीमा से बाहर (देहात क्षेत्र में) सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक सभी दुकानें खोली जा सकेंगी। अगर कहीं पर शॉपिग मॉल, मार्ट और सिनेमाघर हैं तो उन्हें बंद रखा जाएगा।