Uttarakhand: केवल 6 दिनों की बारिश ने तोड़ा दो सालों का रिकॉर्ड
उत्तराखंड। इस बार मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. देश में बारिश का इस समय आना सभी को चौंका रहा है. बारिश आए दिन दस्तक दे रही है. ऐसे में मौसम का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहा है. मई माह के पहले छह दिन में इस साल इतनी ज्यादा बारिश हुई, जितनी दो सालों के दौरान पूरे माह में नहीं हुई। मई की बारिश का पिछले दो साल का रिकॉर्ड इस साल केवल छह दिनों में टूट गया.
मौसम विभाग के अनुसार अब तक छह दिनों में 34.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह सामान्य बारिश से 237 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर पिछले दो सालों में मई माह में केवल 20 मिमी से भी कम बारिश हुई है।
2019 में पूरे मई में 12.5 और 2018 में 17.3 मिमी बारिश हुई। हालांकि 2017 में मई माह में 116.2 मिमी बारिश हुई।
Uttarakhand: 1142 लोगों को 47 बसों से भेजा वापिस, पहाड़ी लोगों की वापसी का सिलसिला जारी
उत्तराखंड में अप्रैल और मई माह में बारिश और ओलावृष्टि सामान्य
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मई में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1933 साल का है। जब 193 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तराखंड में अप्रैल और मई माह में बारिश और ओलावृष्टि सामान्य है।
मई के शुरुआती कुछ दिन पश्चिमी विक्षोभ का असर रहा है। कुछ दिन की राहत के बाद फिर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। – बिक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विभाग