पेट्रोल-डीजल के रेट में उछाल, फिर बढ़े दाम, जानें एक लीटर तेल का भाव

(कोमल)

रविवार 27 मार्च को पेट्रोल के दाम 50 पैसे बढ़ा दिए गए हैं. वहीं, डीज़ल के दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. आज सुबह 6.00 बजे से दिल्ली में पेट्रोल 99.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल की कीमत 90.42 प्रति लीटर. बता दें, 22 मार्च से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, जो अबतक लगभग 3.70 रुपये बढ़ चुके हैं. माना जा रहा है कि जब तक रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म नहीं होता, दाम ऐसे ही बढ़ते चले जाएंगे. ऐसे में महंगाई और बढ़ने के लिए तैयार रहें. 5 राज्यों में चुनाव रिजल्ट आने के बाद से दाम में बढ़ोतरी जारी है ।

रोज सुबह तय होती हैं कीमतें


ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल, विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं ।

हर शहर में अलग-अलग Rate क्यों?


हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह टैक्स है. अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स कहा जाता है।

केंद्र और राज्य सरकारें वसूलती हैं भारी टैक्स


पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं ।

लखनऊ में पेट्रोल की कीमतें

हर दिन पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम Rs . 98.94 /Ltr पहुंच गए हैं। इससे पहले लखनऊ में आखिरी बार 27 मार्च, 2022 को पेट्रोल की कीमतों में +0.5 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी। ऊपर दिए गए पेट्रोल की कीमतों में उत्तर प्रदेश राज्य के टैक्स शामिल है। इसके अलावा जानिए लखनऊ में पेट्रोल की कीमतों में क्‍या बदलाव हुए हैं।

LIVE TV