यूपी 15 करोड़ लोगों का पूर्ण कोविड टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना

यूपी में सरकार की ओर से टीकाकरण को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उस लक्ष्य के करीब प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। जून माह की शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, आपको बताते कि, यूपी के 15 करोड़ लोगों को टीके का कवच पूरी तौर पर मिल चुका है।

ऐसे में यूपी पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां 15 करोड़ लोगों को दोनों डोज इतने कम समय में दी गई है। वही सबसे अधिक आबादी वाले राज्य ने अब तक लोगों को 32.76 करोड़ से अधिक डोज दिए जा चुके हैं। राज्य ने योग्य वयस्क आबादी के सौ फीसदी को वैक्सीन की पहली खुराक भी दी चुकी है, जबकि राज्य में 92 प्रतिशत से अधिक आबादी को पूरी तरह से टीके की डोज दी जा चुकी है।

वही यूपी जल्‍द ही 33 करोड़ टीके की डोज देने वाला पहला राज्‍य होगा, ट्रि‍पल फोर की रणनीति के तहत यूपी ने कम समय में न सिर्फ संक्रमण पर काबू पाया बल्कि कोरोना के नए वेरिएंट के प्रसार को भी रोकने में सक्षम रहा ।

LIVE TV