दूध की डेयरी चलाने वाले दंपती की गला काटकर हत्या, बिस्तर पर पड़ी मिली खून से सनी लाशें

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) ज़िले के प्रेमनगर से हत्या की एक घटना सामने आई है, जिसमें दूध की डेयरी चलाने वाले दंपती की संग्दिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई।बुधवार आधी रात को इस घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल जब लोगों ने बृहस्पतिवार सुबह तकरीबन छह बजे दूध लेने के लिए डेयरी का दरवाज़ा खटखटाया, तो उसका कोई जवाब नहीं आया। जब वे लोग कमरे का दरवाज़ा खुला पाकर अंदर दाखिल हुए, तो उन्हें 45 वर्षीय बलवीर यादव उर्फ चुन्ना और उसकी 40 वर्षीय पत्नी अंजू की खून से सनी लाशें बिस्तर पर पड़ी मिली। बता दें कि दोनों की गाला काटकर हत्या (double murder) की गई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। SSP द्वारा पूरे कमरे की छानबीन की गई है। पुलिस को पूरा कमरा बिखरा पड़ा मिला है। हालांकि की इस हत्या के पीछे लूट की मंशा अभी सामने नहीं आई है, क्योंकि महिला के ज़ेवर और नगद पैसे वहीं पर मजूद है। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर सुराग ढूंढ़ने में जुटी हुई है। पुलिस के हाथ भी अभी कोई सुराग नहीं लगा है। उधर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भी भेज दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा स्ताहनीय लोगों से पूछताछ जारी है।

वहीं स्थानीय लोगों के माध्यम से पता चला है कि चुन्ना झांसी जिले के गांव बल्लमपुर का निवासी था जो पिछले करीब पंद्रह साल से अपनी पत्नी अंजू के साथ सिद्घ की टोरिया मोहल्ले में बसा था। निसंतान होने के चलते दोनों अकेले रहा करते थे। ये दोनों मिलकर दूध की डेयरी चलाया करते थे। मोहल्ले वालों के अनुसार बुधवार रात पहाड़ी में बने सिद्घ बाबा के मंदिर में कीर्तन आयोजन हुआ था जिसमें मोहल्ले के तमाम लोग शामिल हुए थे लेकिन ये दंपति दिखाई नहीं दिया। माना जा रहा है इसी दौरान दोनों की गला काटकर हत्या कर दी गई।

LIVE TV