अमेरिका: ‘मैंने जो कहा, वह बहुत असरदार था, वे रुक गए’, ट्रंप ने फिर दावा किया कि टैरिफ से रोका भारत-पाकिस्तान संघर्ष

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (6 अक्टूबर 2025) को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए सैन्य संघर्ष को टैरिफ (आयात शुल्क) की धमकी देकर रोका था।

ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, “टैरिफ अमेरिका के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम टैरिफ की वजह से शांति-रक्षक हैं। हम सैकड़ों अरब डॉलर कमाते हैं, लेकिन साथ ही टैरिफ के कारण हम युद्ध रोकने की ताकत भी रखते हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि उन्होंने टैरिफ की ताकत का इस्तेमाल न किया होता, तो आज भी चार युद्ध चल रहे होते। “मैं युद्ध रोकने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल करता हूं। अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे एक-दूसरे पर हमला करने के लिए तैयार थे। सात विमान गिराए गए थे। वे लड़ाई के लिए तैयार थे। दोनों ही परमाणु शक्ति से संपन्न देश हैं। मैं इसका जिक्र नहीं करना चाहता कि मैंने क्या कहा था, लेकिन जो मैंने कहा वह बहुत प्रभावी था। वे रुक भी गए। यह टैरिफ और व्यापार पर आधारित था।”

ट्रंप ने यह दावा पिछले हफ्ते भी किया था, जब उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी थी कि यदि संघर्ष जारी रहा, तो व्यापारिक संबंध तोड़ देंगे। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर का हवाला देते हुए कहा कि मुनीर ने उनकी भूमिका की सराहना की थी। ट्रंप ने कुल सात युद्धों को रोकने का दावा किया, जिसमें भारत-पाकिस्तान के अलावा रूस-यूक्रेन, थाईलैंड-कंबोडिया आदि शामिल हैं। उन्होंने खुद को नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार बताया।

भारत का इनकार: कोई तीसरे पक्ष का दखल नहीं
भारत ने ट्रंप के दावों को बार-बार खारिज किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जुलाई 2025 में कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की संप्रभु कार्रवाई थी और किसी विदेशी नेता का दखल नहीं था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में स्पष्ट किया कि पहलगाम हमले के बाद डी-एस्केलेशन प्रत्यक्ष सैन्य बातचीत से हुआ, न कि किसी बाहरी दबाव से। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2025 को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

संघर्ष का पृष्ठभूमि: पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर
यह दावा 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले से जुड़ा है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 नागरिकों की हत्या कर दी। जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK में नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों पर हवाई और मिसाइल हमले किए। पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा ने सभी को विफल कर दिया। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने अगस्त 2025 में पुष्टि की कि ऑपरेशन में कम से कम पांच पाकिस्तानी फाइटर जेट और एक निगरानी विमान नष्ट किए गए। चार दिनों के तनाव के बाद 10 मई को दोनों पक्षों ने युद्धविराम पर सहमति जताई।

ट्रंप का यह बयान उनके ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडे का हिस्सा लगता है, जहां वे व्यापार को वैश्विक शांति का हथियार बताते हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि वास्तविक डी-एस्केलेशन सैन्य चैनलों से हुआ, न कि व्यापारिक दबाव से। ट्रंप ने सितंबर 2025 में भी इसी तरह का दावा किया था, जिस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने व्यंग्य किया था।

LIVE TV