भूराजनीतिक तनाव के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट
न्यूयॉर्क। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच भूराजनीतिक तनाव बढ़ने से अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में शुक्रवार को यूरो बीते सत्र के 1.1931 डॉलर के मुकाबले 1.1948 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.3573 डॉलर के मुकाबले 1.3531 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते सत्र में 0.7930 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7968 डॉलर रहा। डॉलर सूचकांक पिछले सत्र में हुए कारोबार के मुकाबले 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 92.150 पर रहा।