यूपीएससी की परीक्षा में देहरादून की त्रिशला सिंह ने देश में हासिल की दूसरी रैंक, लॉकडाउन में की थी पढ़ाई

यूपीएससी के नतीजों का ऐलान हो गया हैं। यूपीएससी की परीक्षा में देहरादून की त्रिशला सिंह ने पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल कर ली है। कोरोना काल में घर पर ही पढ़ाई करके त्रिशला ने यूपीएससी में दूसरा स्थान हासिल किया है।

त्रिशला ने यूपीएससी परीक्षा देने के लिए एमएनसी की नौकरी छोड़ दी थी। त्रिशला की शिक्षा-दिक्षा देहरादून से ही हुई है और मास्टर के बाद उन्होंने एमएनसी में नौकरी की थी।

त्रिशला के पिता डॉ. कौशल कुमार और माता तृप्ता कुमार के मुताबिक बेटी ने परिवार के साथ ही साथ  उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है।त्रिशला के अनुसार उन्होंने लॉकडाउन के समय लिखित परीक्षा और दो महीने साक्षात्कार के लिए पढ़ाई की और उन्हें सफलता हाथ लगी।

यह भी पढ़े-योगी आदित्यनाथ के काफिले पर हमला ! अचनाक कहा से आया वीडियो

LIVE TV