UPSC Prelims Postpone: सुप्रीम कोर्ट का UPSC परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला, इस दिन होगा एग्जाम

दिल्ली। देश में कोरोना के कहर को देखते हुए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को 2021 की परीक्षा के साथ आयोजित कराने के आग्रह वाली याचिका खारिज की को लेकर याचिका दायर की गई थी जिसपर सर्वोच्च न्यायालय की पीठ में हुए सुनवाई में स्थगित करने से मना कर दिया ।

न्यायालय ने कहा कि आयोग परीक्षा के लिए सारे जरुरी नियमों का पालन कर परीक्षा करवाए। वहीं यूपीएससी से कहा की जिन छात्रा के खासी जुखाम है उन्हें अलग बैठालने की व्यवस्था करवाई जाए। जिसे किसी और को संक्रमण फैलने का खतरा न रहे ।


4 अक्टूबर इससे पहले यूपीएससी ने प्रस्तावित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को लेकर 25 सितंबर को सुनवाई किया था जिसके बाद प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में वासीरेड्डी गोवर्धन साई प्रकाश समेत कुल 20 यूपीएससी उम्मीदवारों द्वारा गुहार लगायी गयी है। इस याचिका में इन उम्मीदवारों को पक्ष अधिवक्ता अलख श्रीवास्तव रख रहे हैं। वहीं, परीक्षा को स्थगित किये जाने को लेकर असिस्टेंट कमांडेंट स्तर के एक सरकारी अधिकारी द्वारा भी गुहार लगायी गयी है।

LIVE TV