हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर लगाया क्रिसमस कार्निवल, जानिए क्या है खास
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने आज कलाकृति बाजार के सहयोग से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर दो दिवसीय क्रिसमस कार्निवल की शुरुआत की। यूपीएमआरसीएल की तरफ से महाप्रबंधक, संचालन स्वदेश सिंह ने क्रिसमस कार्निवल का उद्घाटन किया। कार्निवल में स्वयं सहायता समूह एवं गैर सरकारी संगठन से जुड़े छोटे एवं मझौले विक्रेताओं द्वारा स्टॉल लगाया गया। म्यूजिक बैंड में कलाकारों की गायन कला ने मेट्रो यात्रियों को झूम कर त्योहार का स्वागत करने के लिए मजबूर कर दिया। म्यूजिक बैंड कल यानि 25 दिसंबर 2022 को भी रहेगा।
कार्निवल में लगे स्टॉल में होममेड चॉकलेट, हस्तशिल्प उत्पाद, खिलौने, बेकरी, सूखे मेवे, पौधे, कपड़े, साज-सजावट का सामान, मोमबत्ती, स्नैक्स, आभूषण जैसे अन्य सामानों को खरीदने के लिए मेट्रो यात्रियों उत्साह देखने को मिला। क्रिसमस को यात्रियों को साथ मनाने के लिए 25 दिसंबर, 2022 को सांता क्लॉस लखनऊ मेट्रो ट्रेन में घूम कर यात्रियों को गिफ्ट, चॉकलेट एवं अन्य सामान बांटेगा।