22 अप्रैल को होगी UPJEE की परीक्षा, फॉर्म में परिवर्तन के लिए करें ये काम

जेईईलखनऊ। यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) पॉलिटेक्निक 2018 के लिए उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार यह परीक्षा 22 अप्रैल 2018 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ख़ास बात ये है कि परिषद ने इस बार आवेदन के लिए आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया है।

आवेदक जो मोबाईल नंबर आवेदन के समय भरेगा उसी पर समय-समय पर परीक्षा व अन्य जानकारियां परिषद की ओर से भेजी जाएंगी। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से ई-एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

अनाथों पर बरस रही 157 साल पुराने कैथ्रेडल चर्च की ममता

आयु

न्यूनतम 14 वर्ष है और अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।

ग्रुप                                         

ग्रुप-ए

ग्रुप बी से के तक

समय

प्रथम पाली (सुबह-9 बजे से 12 बजे तक)

द्वितीय पाली (सायं 2:30 बजे से 5:30 बजे तक)

आवेदन में परिवर्तन का केवल एक मौका

परिषद ने छात्रों को आवेदन के दौरान सतर्कता बरतने को कहा है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एक बार आवेदन करने के बाद कुछ बिंदुओं पर ही छात्र परिवर्तन कर सकता है। इसके लिए भी केवल एक ही मौका दिया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन करने वाले छात्र को फॉर्म में संशोधन का मौका नहीं दिया जाएगा।

AIIMS में निकली भारी वेकेंसी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

छात्र अपना आवेदन यूपी जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन में कोई परेशानी हो रही है तो 0522-2630106, 2630667, 2630678, 2630099 पर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक संपर्क किया जा सकता है। ई-मेल के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मेल आईडी है : jeecuphelp@gmail.com

LIVE TV