एजेंसी/लखनऊ : यूपी के कैबिनेट मंत्री और यूपी के प्रभारी शिवपाल यादव ने आज लखनऊ में दावा किया कि 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव में सपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. सपा की आंधी में बीएसपी को 50 और बीजेपी को 20 सीट पर सिमटना पड़ेगा. यूपी के प्रभारी शिवपाल यादव ने चुनाव पूर्व के सर्वेक्षणों को ख़ारिज करते हुए कहा कि यूपी में 4 साल में जितना काम हुआ है उतना तो 40 साल में भी नहीं हुआ.
बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के उस दावे को भी ख़ारिज कर दिया जिसमें उन्होंने 400 सीटें जीतने का दावा किया है.यादव बोले दरअसल मौर्य एक जीरो ज्यादा लगा गये. उनकी पार्टी 40 सीट भी जीत जाए तो बड़ी उपलब्धि होगी.
मोदी ने दो वर्ष में क्या किया यह जनता के सामने है.उनके कारण ही बीजेपी 30-40 सीट पर सिमट जाएगी. कांग्रेस का जनाधार नही है इसलिए वह इस बार दहाई में भी नहीं पहुंचेगी. बसपा का कुछ जनाधार है इसलिए वह महज 50 सीट ही जीत पाएगी. यूपी के प्रभारी शिवपाल यादव को टिकट बांटने की भी जिम्मेदारी दी गई है.