यूपी निकाय चुनाव : कानपुर में EVM खराब, लगा भाजपा को वोट जाने का आरोप
लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव की शुरुआत ही विवादों से हो गई है। कानपुर जिले के नौबस्ता थाना इलाके के बूथ संख्या 66 पर ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से मतदाताओं ने हंगमा किया। लोगों का आरोप था कि बटन कोई भी दबाओं पर वोट भारतीय जनता पार्टी को ही जा रहा है।
इसके बाद लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर, नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच निर्वाचन अधिकारी और पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद हैं। मतदाताओं को समझाने की कोशिश की जा रही है।
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। पहले चरण में प्रदेश के 24 जिलों में सुबह 7.30 बजे वोटिंग शुरू हो गई। शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष और युवा सुबह से ही मतदान के लिए पोलिंग स्टेशन पर लम्बी कतारों में लगे हैं। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला और बीजेपी के जीत का दावा किया।