कोरोना टीकाकरण: यूपी ने बनाया ज़बरदस्त रिकॉर्ड, एक दिन में इतने टीके लगाकर टॉप पर पहुंचा

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड वैक्सीन की कुल 33 लाख, 42 हजार, 360 डोज़ लोगों को दी गई है। एक दिन में किसी राज्य द्वारा लोगों को दी गई वैक्सीन की यह सर्वाधिक खुराक है। राज्य में अब तक 08 करोड़ 08 लाख 78 हजार 135 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। यह किसी भी प्रदेश में किया गया सर्वाधिक टीकाकरण है।

राज्य सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की नियंत्रित स्थिति के दृष्टिगत प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,82,624 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। अब तक राज्य में 07 करोड़ 38 लाख 21 हजार 487 सैंपल की कोविड टेस्टिंग हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने बताया है कि राज्य में लक्षित आयु वर्ग के 45 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है।

LIVE TV