आतंकी हमलों से निपटने के लिए यूपी पुलिस, एनएसजी का बड़ा क़दम, लखनऊ के विधानसभा में किया ये काम

उत्तर प्रदेश पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने आतंकी हमलों से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारी बढ़ाने के लिए गुरुवार को विधानसभा और लोक भवन में मॉक ड्रिल की।

उत्तर प्रदेश पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने आतंकी हमलों से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारी बढ़ाने के लिए गुरुवार को विधानसभा और लोक भवन में मॉक ड्रिल की। बुधवार को मॉक ड्रिल शुरू हुई। आधिकारिक बयान के मुताबिक, आतंकी हमलों से निपटने के लिए यूपी पुलिस और एनएसजी 13 और 14 सितंबर को ‘गांडीवा-वी’ अभ्यास कर रहे हैं, जिसके तहत राज्य प्रशासन, यूपी पुलिस और एनएसजी लखनऊ में विभिन्न सार्वजनिक स्थान पर मॉक ड्रिल करेंगे।

मोक ड्रिल के दौरान लोगों में काफी हलचल देखने को मिली गोली की तड़तड़ाहट से पूरा हज़रतगंज गूँज उठा था। बता दें की इससे पहले लखनऊ के मशहूर लूलू माल में भी जवान द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई थी।

LIVE TV