यूपी पुलिस की कार्यवाई में एक और बदमाश ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल

नोएडा: यूपी पुलिस इन दिनों अपराधियों के गले की हड्डी बनी हुई है जो कानून से खिलवाड़ करने वालों को न निगलते बन रही है न ही उगलते. बीते दिनों पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अलग-अलग घटनाओं के जरिये कई इनामी बदमाश मार गिराए हैं. नोएडा से लेकर बाराबंकी तक पुलिस की सक्रियता की चर्चा गरम है हालांकि बीते दिनों पुलिस महकमे पर दबंगई का आरोप भी लगता रहा है बजाय इसके अपराधियों पर नकेल कसने के मामले में यूपी पुलिस चुस्त और मुस्तैद नजर आ रही है.यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का कासना थाना क्षेत्र उस वक्त गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब दो बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. बीजेपी नेता से फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर दो बाइक सवार बदमाशों को घेरा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:  आज भारत आएंगे जूनियर ट्रम्प, व्यापार और विदेश नीति पर रहेगा जोर

फायरिंग में पुलिस के दो सिपाही घायल हो गए लेकिन इस ऑपरेशन में 25 हजार का इनामी बदमाश संजय घायल हो गया जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वहीं एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया. मृतक बदमाश मुकीम काला गैंग से ताल्लुक रखता था जो कि बीते तीन दिन पहले बीजेपी नेता से फोन पर पचास लाख रंगदारी मांग रहा था.

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए जवान विनय और सचिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक बदमाश संजय मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर था और इस पर करीब 30 से ऊपर मुकदमे दर्ज हैं. संजय हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला था. फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस और मुस्तैद हो गई है साथ ही गैंग की गतविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

पुलिस ने मौके से एक मोटर साइकिल, एक तमंचा के साथ कुछ कारतूस बरामद किए हैं और फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है.

LIVE TV