यूपी निकाय चुनाव दूसरा चरण: मेरठ के सरधना में हुआ हंगामा, जानिए क्यों बूथ से भाजपा एजेंट की हुई गिरफ्तारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मतदान गुरुवार को जारी है। दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान हो रहा है। इस दौरान 370 निकायों के लिए 39146 उम्मीदवार मैदान में है। यह उम्मीदवार 6929 पदों के लिए मैदान में है। इन सभी के भाग्य का फैसला ईवीएम और मत पेटी में कैद हो जाएगा।


सरधना में वोट कटने पर हुआ हंगामा
मतदान के दौरान मेरठ के सरधना वार्ड 12 में सैकड़ों मतदाताओं के वोट कटने का मामला सामने आया। इस बात से नाराज मोहल्ला कमरानवाबान के लोगों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया लोगों के द्वारा पक्षपात का आरोप लगाया गया। बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोगों ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात कही।
भाजपा एजेंट मतदान केंद्र से गिरफ्तार
कानपुर जनपद के काकादेव प्रभात पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र से भाजपा के एजेंट को गिरफ्तार किया गया। यहां पोलिंग बूथ के अंदर बीजेपी के एजेंट नितिन के द्वारा महिला मतदाता उर्मिला सिंह पर बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

LIVE TV