(कोमल)
UP MLC Election, Vidhan Parishad Chunav Result Update 2022: बीजेपी प्रत्याशी हरि ओम पांडे ने अपने निकटतम सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव को 1662 ओर से दी शिकस्त। बीजेपी प्रत्याशी हरिओम पांडे को मिले 2712 वोट। जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हीरालाल यादव को मिले 1047 वोट।एकमात्र निर्दल प्रत्याशी नरेंद्र देव तिवारी को मिले मात्र 13 वोट।203 मत रहे अवैध। टोटल पड़े थे 3979 वोट। अंबेडकर नगर फैजाबाद मिलाकर 4042 थे मतदाता। जिलाधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र देकर किया बीजेपी प्रत्याशी हरिओम पांडे के जीत की घोषणा। बीजेपी कार्यालय में जीत का उत्साह कार्यकर्ताओं में।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. यहां 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. अब जिन 27 सीटों पर नतीजे आने हैं उनमें ज्यादातर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर है. लेकिन कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया है ।