UP Lockdown : आइए जानते है किन-किन चीजों की अनुमति इस लॉकडाउन के दौरान हमें दी गई

यूपी में कोरोना बेहद खतरनाक स्पीड के साथ अपने प्रचंड रूप में बढ़ता जा रहा है। ऐसे इसके संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने शनिवार 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक प्रदेश में संपू्र्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान कुछ चीजों की अनुमति होगी। आइए जानते है किन-किन चीजों की अनुमति इस लॉकडाउन के दौरान हमें दी गई है।

हर किसी के जहन में की इस दिन किन किन चीजों की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए बताया है कि इस 35 घंटे के कर्फ्यू के दौरान सभी उद्योगों और उनसे संबंधित काम करने वाले कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थलों पर जाने की अनुमति रहेगी।

इसी के साथ ही शादी समारोहों को शनिवार और रविवार के दिन भी अनुमति रहेगी लेकिन शर्त ये है कि बंद जगहों पर मात्र 50 लोगों की अनुमति रहेगी और खुली जगहों पर 100 लोगों तक अनुमति रहेगी। इस दौरान सभी को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

लॉकडाउन के दौरान परीक्षाओं (जैसे NDA ) के छात्रों और निरीक्षकों को आने-जाने की अनुमति होगी, उन्हें बस आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड साथ में रखना होगा। इसी से उन्हें जिले और शहरों में आवागमन की अनुमति मिल जाएगी। सार्वजनिक वाहनों को अनुमति होगी लेकिन वे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही अपना संचालन कर सकेंगे। खासकर राज्य सरकार की बसें। वहीं, अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं होगी।

LIVE TV