UP Government : योगी सरकार का युवाओं को तोहफा, रोजगार मिशन के तहत मिलेगी नौकरी

UP Government: यूपी के बरेली के सभी गांवों में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति की जानी है। जहां गांव-गांव शुद्ध पेयजल के साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही बरेली में छह हजार प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन, फिटर को रोजगार मिलेगा। जल निगम ने एनसीसी कंपनी को ओवरहेड टैंक के निर्माण की जिम्मेदारी दी है।

आपको बता दें कि, 327 ओवरहेड टैंक परियोजना पर काम चल रहा है, जबकि 820 ओवरहेड परियोजना के लिए प्रशासन जमीन मुहैया करा चुका है। वही मार्च 2024 तक हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है। जबकि ओवरहेड टैंक परियोजना के रखरखाव के लिए प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और फिटर की तैनाती एनसीसी कंपनी के जरिए होगी।

UP Government: सीडीओ, जग प्रवेश ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ओवरहेड टैंक परियोजना के बेहतर ढंग से संचालन के लिए प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और फिटर की आवश्यकता होगी। 800 प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और फिटर की सूची कंपनी को दे दी है। बता दें कि पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही हर घर नल योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि सरकार मार्च 2024 तक प्रत्येक राजस्व गांव के प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करना चाहती है।

UP: नितिन गडकरी ने दी 8000 करोड़ की सौगात, कहा- 15 महीनों में USA के बराबर होगा सड़क नेटवर्क

LIVE TV