यूपी सरकार को कोलकाता रोड शो से मिला 7000 करोड़ रुपये का निवेश, 14 हजार को लोगों को मिलेगा रोजगार

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के जरिए यूपी को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के योगी सरकार के प्रयासों में पश्चिम बंगाल के उद्यमी भी साझीदार बनें हैं। प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए योगी सरकार एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है।इसके तहत टीम योगी ने मंगलवार को कोलकाता में रोड शो इवेंट कर निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में आने का न्योता दिया।

  • इन एमओयू के धरातल पर उतरने से करीब 14 हजार रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस मौके पर उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो संदेश भी देखा।
  • रोड शो के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने योगी सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों की चर्चा करते हुए उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
  • मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यूपी की नीति और माहौल सबसे बेहतर है, इसलिए हम आप सभी को बड़े बाजार में आमंत्रित कर रहे हैं।
  • इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, आइटी राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, अपर मुख्य सचिव (कृषि) मनोज सिंह,
  • प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी, एमएसएमई सचिव प्रांजल यादव भी मौजूद रहे।
LIVE TV