CM योगी ने सपा पर साधा निशाना, ‘चाचा-भतीजे’ को लेकर कही ये बात

यूपी विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) से पहले पक्ष विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाज़ी से राजनीति गरमा गई है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सपा (Samajwadi Party) सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक सम्मलेन में हिस्सा लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए उनका खानदान ही परिवार था। सपा के शासनकाल में दो से तीन ज़िलों में बिजली आती थी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने ने समाज को बांटना चाहा वो आज खुद इतिहास बनकर रह गए हैं।

भाजपा (BJP) द्वारा लखनऊ में आयोजित ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ में शिरकत करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल वो जब पीएम मोदी के साथ कुशीनगर में मौजूद थे, तब वहां आए हर एक व्यक्ति में उत्साह देखने को मिल रहा था। पहले प्रदेश में सिर्फ एक ही परिवार में उत्साह देखने को मिलता था जिन्होंने पूरा प्रदेश में लूट मचा रखी थी। पहले जहां बिजली सिर्फ दो तीन ज़िलों में आती थी, अब वहीं सारे ज़िलों में बिजली आती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए 130 करोड़ जनता परिवार है और हमारे लिए 24 करोड़ जनता परिवार है। वहीं सपा के पास बस उनका खुद का परिवार है।

विपक्षी सरकारों पर आरोप लगते हुए योगी ने कहा कि पहले की सरकारें माफियाओं के ज़रिए संपत्ति हडपती थीं। पहले की सरकारों में आम आदमी परेशान था। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि अगर कोरोना महामारी के दौरान कांग्रेस का शासन होता तो भाई-बहन इटली भाग जाते। उन्होंने कहा कि सपा के समय आयी होती तो चाचा-भतीजे (अखिलेश यादव-शिवपाल यादव) में होड़ लग गयी होती कौन कितना ज्यादा हड़प ले। किस माफियाओं को ठेका दिलवा दे। बहनजी के समय तो भगवान ही मालिक होता।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV