UP Election 2022: मायावती का आगरा दौरा, पश्चिमी यूपी में योगी-शाह-योगी, सपा का दौड़ेगा रथ

(कोमल )

बीएसपी राष्ट्रीय की अध्यक्ष मायावती का आगरा दौरा जहां जन सभा को संबोधित करेंगी। कहा जाता की बीएसपी के जो वोटरों होते है उनको साइलेंट वोटर माना जाता है ऐसे में मायवती की यूपी में पहली चुनावी रैली पर लोगों की निगाहें टिकी हैं। जहा यूपी में चुनाव जोरों पर है, ऐसे मे पहले चरण की वोटिंग भी जल्द होने वाली है। इसी के चलेते यूपी मे सियासी हलचल से रहने वाला है। चुनावी मैदान में बीएसपी की अध्यक्ष मायावती की एंट्री हो रही है साथ ही शाह-योगी भी पश्चिमी यूपी में दम दिखाएंगे तो अखिलेश-जयंत की जोड़ी साथ भरेंगे हुकार।

बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने आपने ट्वीट मे लिखा कि, बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती जी आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी साथ ही मायावती आगरा में रैली करेंगी। आपको बताते चले की देश के गृहमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह अलीगढ़ के अतरौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। जहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बुलंदशहर और मथुरा में चुनाव प्रचार करेंगे साथ ही देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी यूपी के लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में प्रचार करेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी एक साथ में रथ यात्रा निकालेंगे साथ ही रथयात्रा शामली से शुरू होकर गाजियाबाद तक जाएगी। आपको बात दे की पश्चिमी यूपी में कुल 136 सीट आती हैं जिनमें से अधिकांश में पहले दो चरणों में वोटिंग होगा । फिलहाल देखना यह दिलचस्प होगा की 10 मार्च को किस की सरकार बनेगी ।

LIVE TV