यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की दिल्ली में मुलाकात, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ के सम्बन्ध में विदेश भ्रमण से लौटी ‘टीम यूपी’ द्वारा अनुभवों को साझा करते हुए प्राप्त निवेश प्रस्तावों के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम मोदी से उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के बारे में बात की गई थी।

यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी निवेशकों के साथ-साथ हमें अपने देश के निवेशकों से भी संपर्क करना है। इसके लिए विभिन्‍न राज्‍यों में रोड शो का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि देश के भीतर होने वाले रोड शो के लिए नई टीम बनाई जाए और इसमें स्वतंत्र प्रभार मंत्री और राज्य मंत्रियों को शामिल किया जाए।

सीएम योगी ने की थी बैठक

इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने वाली ‘यूपी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट-2023′ के सिलसिले में विदेश भ्रमण से मंत्रियों की टीम के वापस लौटने के बाद राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अब अपने देश के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश के विभिन्‍न राज्‍यों में ‘रोड शो’आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसके लिए स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों की अलग से टीम बनाई जाएगी।

LIVE TV