यूपी उपचुनाव: वोटिंग ख़त्म शाम 5 बजे तक कुंदरकी सीट पर हुआ सबसे अधिक मतदान, सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद में ,जाने हर सीट का हाल..

यूपी उपचुनाव की नाै विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म । इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।

यूपी की उपचुनाव वाली नाै विधानसभा सीटों पर मतदान हो गया है। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं। चर्चा में रही कुंदरकी सीट में मतदान के प्रति लोगों का उत्साह शाम को भी कम नहीं हुआ। शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें दिखाई दीं। बड़ी संख्या में लोग अपने वोट डालने के लिए कतार में खड़े रहे। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। क्रिटिकल और बर्नलेबल बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं।

वोटिंग ख़त्म 5 बजे तक 9 सीटों पर इतना हुआ मतदान

गाजियाबाद में 33.30 प्रतिशत मतदान हुआ।
खैर विधानसभा- 46.35 प्रतिशत मतदान हुआ।
मीरापुर विधानसभा- 57.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
फूलपुर विधानसभा- 43.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
करहल में 53.92 प्रतिशत मतदान हुआ।
कटेहरी में 56.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
मझवां में 50.41 प्रतिशत मतदान हुआ।
सीसामऊ में 49.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
कुंदरकी में 57.32 प्रतिशत मतदान हुआ।

LIVE TV