यूपी ATS को मिली बड़ी सफलता, लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके से संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार

लखनऊ में यूपी एसटीएस और केंद्रीय एजेंसियों ने दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। दोनों संदिग्ध आतंकी के पकड़े जाने की सूचना मिली है, यूपी एटीएस (UP ATS) को राजधानी के इंदिरा नगर (Indira Nagar) और लवकुश नगर इलाके में संदिग्ध आतंकी के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एटीएस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पीएफआई के खिलाफ अभियान में 7 अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

वहां से एक संदिग्ध आतंकवादी के गिरफ्तारी की सूचना आ रही है। पूरा मामला पीएफआई रेड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। देश भर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। उत्तर प्रदेश से इस कार्रवाई में 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इसमें से वाराणसी से दो संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने का मामला सामने आया है।

पीएफआई के ठिकानों पर रेड
वहीं उत्तर प्रदेश में गुरुवार की सुबह पीएफआई के कई ठिकानों पर रेड पड़ी है. हालांकि इस रेड के दौरान यूपी से किसी के गिरफ्तार होने की कोई जानकारी नहीं आई है. हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार देश में अब गुरुवार की सुबह से एनआईए और ईडी की छापेमारी चल रही है।

इस छापेमारी के दौरान 10 राज्यों में बड़ी कार्रवाई की जा रही है. जबकि एनआईए और ईडी ने राज्य पुलिस के साथ PFI के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया है. ये छापेमारी केरल के मलप्पुरम जिले के मंजेरी में, कर्नाटक के मंगलुरु में, तमिलनाडु के डिंडीगुल और मदुरै शहर के विलापुरम, गोमथिपुरम, गोरीपालयम, कुलमंगलम इलाकों में हुई है।

वहीं कई जगहों पर इस छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं, तमिलनाडु के डिंडीगुल और कर्नाटक के मंगलुरू में छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI के कार्यकर्ता प्रदर्शन अब भी जारी है।

LIVE TV